Up Warriorz Vs Gujrat Giants Wpl Cricket
: Grace Harris ने विमेंस प्रीमीयर लीग के 8वें मैच में अपनी तुफानी पारी के दम पर यूपी वॉरियर (Up Warriorz ) ने गुजरात को 6 विकेट से हराया।wpl cricket
गुजरात ने पहले बलेबाजी करते हुए 20 Overs में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन का टारगेट यूपी वॉरियर को दिया
जिसे बहुत आसानी से यूपी वॉरियर ने 15.5 Overs में 4 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया ।
इस जित में ग्रेस हैरिस(Grace Harris) का योगदान काबिले तारिफ था ।
ग्रेस हैरिस(Grace Harris) ने 181.82 के स्ट्राईक रेट के साथ 33 बॉल में 4 चौकों और 2 छको के मदद से 60 रन बनायी ।
इस पारी के लिए ग्रेस हैरिस(Grace Harris) को प्लेयर ऑफ मैच से नवाजा भी गया । हालांकी इस मैच में दिप्ती शर्मा ने भी कुछ अच्छे शॉट के साथ ग्रेस हैरिस के साथ अच्छी भूमिका निभायी।
स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बैग्लूरू
समय: 7:30 भारतीय समायानुसार
Leave a Reply