Pro Kabaddi League पुनेरी पलटन ने शुक्रवार को गाचीबोवली इंदौर स्टेडियम में हरियाणा स्टिलर्स काे28-25 की छोटी अंतर से हराया
पिछले साल यानी प्रो. कब्बडी के 9वें सीजन में पुनेरी पलटन को हार का सामना करना पडा था
परन्तु प्रो. कब्बडी के 10वें सीजन में हरियरणा स्टिलर्स को हरा कर अपनी पहली खीताब हासिल कर लिया है।
Pro Kabaddi League पुनेरी पलटन के स्टार रेडर पंकज मोहित का जलवा फाइनल में देखने को मिला इन्हाेंने 9 अंक हासिल किये और अपने टीम के टॉप रेडर रहे ।
पहला हाफ में मैच टक्कर की रही परन्तु दुसरे हाफ में मामला तनावपूर्ण रहा जिसे पुनेरी पलटन ने आखरी समय पर बाजी मार ली और मैच अपने पक्ष में कर लिया
हालांकि हरियाणा स्टिलर्स ने अच्छा खेल दिखाया परन्तु यह हार उनकी टीम तथा उनके कोच मनप्रीत सिंह को आज रात सोने नहीं देगी
Leave a Reply