Pro Kabaddi league

Pro Kabaddi League सीजन 10: पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्‍टीलर्स को 28-25 से फाइनल में हरा कर पहली बार चैंपियन बना

Pro Kabaddi League पुनेरी पलटन ने शुक्रवार को गाचीबोवली इंदौर स्‍टेडियम में हरियाणा स्‍टिलर्स काे28-25 की छोटी अंतर से हराया

 

 

पिछले साल यानी प्रो. कब्‍बडी के 9वें सीजन में पुनेरी पलटन को हार का सामना करना पडा  था

             परन्‍तु प्रो. कब्‍बडी के 10वें सीजन में हरियरणा स्‍टिलर्स को हरा कर अपनी पहली खीताब हासिल कर लिया है।

Pro Kabaddi League पुनेरी पलटन के स्‍टार रेडर पंकज मोहित का जलवा फाइनल में  देखने को  मिला इन्‍हाेंने 9 अंक हासिल किये और अपने टीम के टॉप रेडर रहे ।

 

पहला हाफ में मैच टक्‍कर की रही परन्‍तु दुसरे हाफ में मामला तनावपूर्ण रहा जिसे पुनेरी पलटन ने आखरी समय पर बाजी मार ली और मैच अपने पक्ष में कर लिया

हालांकि हरियाणा स्‍टिलर्स ने अच्‍छा खेल दिखाया परन्‍तु यह हार उनकी टीम तथा उनके कोच मनप्रीत सिंह को  आज रात सोने नहीं देगी

मनप्रीत सिंह के द्वारा  कोच  करते हुए फाइनल में यह उनकी  दुसरी हार है पहली हार तब हुयी थी जब वह (गुजरात फॉच्‍र्यून जायंट्स)  के लिए कोच करते थे
Pro Kabaddi league
Pro Kabaddi league

पुनेरी पलटन के कप्‍तान असलम इनामदार को 142 रेड प्‍वाइंट और 23 टैकल प्‍वाइंट के लिए इस सीजन के सबसे मूल्‍यवान खिलाडी (एमवीपी)से  नवाजा गया है।

सर्वश्रेष्‍ठ डिफेंडर का पुरस्‍कार : मोहम्‍मदरेजा चियानेह को दिया गया ।
सर्वश्रेष्‍ठ रेडर का पुरस्‍कार : दबंग दिल्‍ली के स्‍टार रेडर आशु मलिक 276 रेड प्‍वाइंट हासिल किया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *