Jhalak Diklaza Session 11 :बिहार की बेटी’ Manisha Rani ‘ने दिखाया जलवा जीत लिया झलक दिखलाजा की ट्रॉफी
झलक दिखलाजा भारतीय में एक पॉपुलर रियलीटी शो में से एक के रूप में जाना जाता है
झलक दिखलाजा के विनर बिहार के मुंगेर जिला के छोटे से गॉव से निकली बिहार की शान जो बीग बॉस में भी अपना जलवा बिखेरी थी
झलक दिखलाजा सीजन 11 के वीनर : Manisha rani हैं जो वाइल्ड-कार्ड प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था
जो अपनी चुलबुली अंदाज से सबका दिल जीता । यहांं तक का सफर मनीषा रानी के आशान नहींं था झलक दिखलाजा में कई बार डांस करते हुए उन्हें चोट भी आयी परन्तु मनीषा रानी ने हौसला नहीं छोड़ा ।
मनीषा रानी मीडिया पर्सनैलिटी हैं जो 2023 में रियलीटी शो बिग बॉश ओटीटी 2 में भाग ली थी जहांं वह दूसरी रनर-अप रहीं थी
आज बिहार के लिए गर्व की बात है
Leave a Reply